छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनायेगा स्मार्टफोन : रामाश्रय सिंह

छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनायेगा स्मार्टफोन : रामाश्रय सिंह

करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत शमशाबाद के आर.ए.एफ. महिला पी.जी. कॉलेज में शुक्रवार को 185 छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन प्रदान करते हुये प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि यह स्मार्टफोन छात्राओं को तकनीकि रूप से सक्षम बनायेगा, मगर जरूरत है इसके सही और सकारात्मक इस्तेमाल की।

बता दें कि अपराह्न कॉलेज सभागार में बी.ए., बी.एस.सी. एवं बी.एड. पासआउट 185 छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान करने हेतु समारोह आयोजित हुआ। इसमें बारी-बारी सभी छात्राओं को प्रबंधक व उप प्राचार्य शाहिद ज़माल ने मोबाइल फोन बांटा।

इस मौके पर रामाश्रय सिंह ने कहा कि आप सभी छात्रायें राज्य सरकार की इस योजना का सकारात्मक लाभ प्राप्त करें। अपनी आगे की पढ़ाई व तैयारी में इसका कुशल इस्तेमाल करें एवं अपने सुनहरे भविष्य की तस्वीर बनायें। आप सभी को महाविद्यालय परिवार की तरफ से सुनहरे अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करता हूँ।

इस समारोह के दौरान डॉक्टर पंकज सिंह, आसमा ज़्या, आर.डी. चौहान, नीरज सिंह, सृष्टि यादव, सुनील कुमार, बद्री सिंह, शाहिना ख़ातून, राधेश्याम, रिंकू यादव, छोटेलाल भारती, नीना चौरसिया सहित सैकड़ों छात्रायें, कर्मचारी व अभिभावकगण मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post