ॐ नमः शिवाय, शिव-शक्ति मंदिर, नगपुर-मऊ
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत नगपुर ग्रामसभा के बीच बहुत पुराना शिव-शक्ति मंदिर स्थित है। यहां बहुत पुराने पाकड़ के पेड़ के नीचे शिवजी के शिवलिंग एवं पार्वती स्वरूप माताजी सहित हनुमानजी, गणेशजी, भैरोजी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं। गंवई भाषा में इस स्थान को पकड़िया वाली माता माई के नाम से जाना जाता है।
मंदिर का इतिहास : मंदिर के शिवजी की प्रथम स्थापना लगभग 200 वर्ष पहले पास के चार ब्राह्मण पूर्वज स्व. नंदन तिवारी, स्व. जद्दू तिवारी, स्व. देवकी तिवारी एवं स्व. पलकू तिवारी ने मिलकर की थी। पहले यह मिट्टी के चबूतरे पर स्थित था, जिसे ग्रामवासियों ने 1980 में सीमेंट के चबूतरे में बदल दिया। इसका पुनः जीर्णोद्धार वर्ष 1987 में गांव से निकले प्रख्यात शांकर संन्यासी स्वामी ज्ञानानन्द सरस्वतीजी महाराज ने अपने पूर्वाश्रम में करवाया। तबसे यह पुराने शिवजी, माताजी एवं अन्य देवी-देवताओं के साथ इस मंदिर में पूजे जा रहे हैं।
मंदिर की विशेषता : यह गांव का सबसे पुराना मंदिर है। इसमें गांव सहित अन्य गांवों के श्रद्धालु भी पूजन अर्चन करते हैं। यहां शिवरात्रि पर शिव विवाह का भव्य आयोजन प्रति वर्ष होता है। यहां करहां बाजार स्थित शिव मंदिर से शिव बारात सज कर आती है। इसके अलावा अक्सर रामायण, कीर्तन, भजन, सत्संग और भंडारे का आयोजन होता रहता है। सावन एवं सावन के सोमवार को ग्रामवासी श्रद्धालुभक्तों, माताओं एवं बहनों का जलाभिषेक सहित पूजन-अर्चन के लिए तांता लगा रहता है।
●अपनी युवावस्था से लेकर अब तक क्षेत्र में पुरोहित कर्म के अलावा श्रद्धानुसार सुबह-शाम मंदिर की साफ-सफाई एवं पूजन-अर्चन करता हूं। स्वामीजी और पूर्वजों की कृपा से ग्रामवासियों की अपार श्रद्धा इस स्थान से बनी हुई है। भगवान आशुतोष और माताजी सबका मंगल करें।
●यह स्थान गांव के पूर्वजों द्वारा स्थापित सबसे पुनीत स्थान माना जाता है। यहां ग्रामवासियों के समस्त मांगलिक कार्य संपादित किए जाते हैं। शिवरात्रि पर शिव बारात में सबके सहयोग से विशेष उत्सव का आयोजन होता है। पूरे सावन भर मंदिर श्रद्धालुओं से गुलजार रहता है।
Post a Comment