भतड़ी में बना ग्रामीण अंत्येष्टि स्थल शवदाह को तैयार

भतड़ी में बना ग्रामीण अंत्येष्टि स्थल शवदाह को तैयार

◆गाजीपुर, बनारस व दोहरीघाट जाने से मिलेगी निजात

◆मुहम्मदाबाद गोहना के भतड़ी में 24.65 लाख की लागत से हुआ तैयार

करहाँ (मऊ) : पंचायती राज विभाग द्वारा दोहरीघाट, गाजीपुर व वाराणसी में अंत्येष्टि का दबाव कम करने के लिए और गरीबों को राहत प्रदान करने के लिए जिले के ग्रामीण इलाकों में 11 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है। इस क्रम में मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के भतड़ी चकभतड़ी गांव में प्रसिद्ध गढ़वा किले के दक्षिण-पश्चिम में नदी किनारे 24.65 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल बनकर शवदाह के लिए तैयार हो चुका है। इसके बन जाने से विभिन्न गांव-गिरांव के लोग बिना किसी आवागमन के खर्चे के अपने मृत स्वजन का दाह-संस्कार स्थानीय स्तर पर ही कर सकेंगे।

विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस अंत्येष्टि स्थल में एक शांति स्थल, एक अंत्येष्टि स्थल, एक शव रखने का प्लेटफार्म, एक पंजीकरण का कमरा, एक शौचालय और पानी की व्यवस्था की गयी है। पूरा परिसर इंटरलाकिंग से युक्त है और यहां पर साफ-सफाई, लकड़ी एवं आवागमन का रास्ता सुगम बनाया गया है। चूंकि जन्म मृत्यु के पंजीकरण करने का कार्य वर्तमान ग्राम पंचायत सचिव के अधीन है, इसलिये इनके द्वारा ही ग्रामप्रधान के साथ मिलकर शवदाह गृह का संचालन भी किया जायेगा। इन अंत्येष्टि स्थलों के अध्यक्ष जिलाधिकारी तथा सदस्य मुख्य विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी होंगे। इसके संयोजक सदस्य जिला पंचायत राज अधिकारी होंगे।

ग्रामप्रधान राजकुमार चौहान ने बताया कि हमारे गांव में सुप्रसिद्ध गढ़वा की कोट के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में इसका निर्माण हुआ है, जो बस्ती से दूर नदी किनारे स्थित है। नदी के उस पार के विभिन्न गांवों को जोड़ने के लिए एक पुल भी बनाया गया है। इसके बन जाने से आसपास के दर्जन भर गांवों के लोग लाभान्वित होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post