कृष्ण जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ करहाँ परिक्षेत्र
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना व इससे लगे करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न बाजारों, गाँवों एवं मंदिरों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। साफ-सफाई, साज-सज्जा, श्रृंगार-आरती, भजन-कीर्तन, दर्शन-पूजन आदि धार्मिक कृत्यों से पूरा मुहम्मदाबाद नगर व करहाँ परिक्षेत्र कृष्णमय नज़र आया।
मुख्य उत्सव शिव मंदिर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली, शहीद चौक स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर करहाँ, स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द, हनुमान मंदिर देवरिया बुजुर्ग, रामजानकी मंदिर नगपुर, श्रीशिव-दुर्गा मंदिर माहपुर व श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर सद्धोपुर में आयोजित हुये। जहाँ अर्धरात्रि तक कीर्तन-भजन, जन्मोत्सव, प्रसाद वितरण व भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अलावा टड़वा-चौबेपुर, अरैला, चेरुईडीह, भाँटी, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा, नेवादा, माहपुर, मालव, पिटोखर, भैसहा, राजापुर, तिलसवां, भतड़ी, कमालुद्दीनपुर आदि गांवों में भी उत्साह पूर्वक जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक रवींद्रनाथ राय के नेतृत्व में समारोहपूर्वक जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर, मंडप, विग्रह आदि की फूल-पत्तियों, गुब्बारों व आकर्षक झालरों से सजाया गया था। खूबसूरत रंगोली का भी निर्माण किया गया था।
शहीद चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में उत्साही व्यापार मंडल व युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने आकर्षक रूप से मंदिर सजाकर नगर वासियों को आकर्षित किया।
करहाँ बाजार स्थित शिव मंदिर पर विष्णुकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाजार एवं ग्रामवासियों ने अर्धरात्रि तक कीर्तन-भजन, आरती, प्रसाद वितरण व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया।
स्वयंभू शिव मंदिर शमशाबाद में जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह के निर्देशन में ग्रामवासियों ने धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया।
देवरिया खुर्द स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ग्रामीणों का ढेर रात तक जमावड़ा रहा। श्रीकृष्ण भगवान के जन्म उपरांत भव्य आरती की गई।
देवरिया बुज़ुर्ग के हनुमान मंदिर पर भी विधि-विधान पूर्वक जन्माष्टमी मनाई गई।
इस अवसर पर मंदिर को विधिवत सजाया गया था।
टड़वा चौबेपुर, भैंसहा व पिटोखर में भी प्रमुखतया चौहान व यादव परिवारों के द्वारा धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। गाँव से सड़क तक लगाये गये लाउडस्पीकर से निरंतर संगीतमय भजन प्रसारित किए जा रहे थे।
रामजानकी मंदिर नगपुर में पुजारी महातम तिवारी के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने संगीतमय भजन संग जन्माष्टमी मनाई। इसी प्रकार काझा में प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक व समाजसेवी डॉक्टर पी.के. दूबे के नेतृत्व में भव्य रूप से भजन-कीर्तन पूर्वक जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया।
Post a Comment