वैष्णव मत के क्षीरसागर मंदिर में मनाई गई जन्माष्टमी
◆लक्ष्मी-नारायण के विग्रह का किया गया भव्य श्रृंगार
◆भजन-कीर्तन, महाआरती व प्रसाद वितरण संग मनाया गया जन्मोत्सव
करहाँ (मऊ) : करहाँ गाँव स्थित वैष्णव मत के लक्ष्मी-नारायण क्षीरसागर मंदिर में मंगलवार को ग्रामवासियों ने भव्य रूप से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण दिवाकर तिवारी ने विग्रह का श्रृंगार किया। भक्तों ने भजन-कीर्तन, दर्शन-पूजन, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ जन्मोत्सव मनाया।
बता दें कि इस मंदिर पर परंपरा से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दूसरे दिन मनाई जाती है। इस मंदिर के पूर्ववर्ती महंत व ब्रह्मलीन संत भगवान दासजी महाराज वैष्णव सम्प्रदाय को मानने वाले थे। तबसे लेकर उनके दिवंगत होने के उपरांत भी यहां जन्माष्टमी उत्सव वैष्णवानाम परंपरा के अनुसार मनाया जाता है।
मंदिर के वर्तमान पुजारी व सेवक प्रमोद दास की अगुवाई में ग्रामीणों ने सुबह से मंदिर परिसर की साफ-सफाई, साज-सज्जा कर विग्रह का श्रृंगार किया। रात्रि में सबने मिलकर भजन-कीर्तन व सुमिरन करते हुये भगवान के जन्म की प्रतीक्षा की। अर्धरात्रि को जन्म के साथ ही आरती की गई एवं सबने जयकारा लगा बालकृष्ण भगवान के जन्म का उत्सव मनाया। महिला श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण कन्हाई के जन्म पर मंगल सोहर का गान किया। प्रसाद वितरण के साथ अब छठिहार तक प्रतिदिन भजन-कीर्तन होगा। रविवार को छठिहार पर्व पर भगवान का स्नान व भव्य श्रृंगार कर भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
जन्माष्टमी उत्सव पर रविंद्र सिंह, अशोक जायसवाल, रूपेश पांडेय,अंजनी सिंह, वासुदेव मौर्य, रमन सिंह, विजय प्रकाश वर्मा, आनंद गुप्ता, राजीव मौर्य, आदर्श मौर्य सहित दर्जनों स्त्री-पुरुष श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
Post a Comment