प्रबंध समिति, शिक्षक व अभिभावक बैठक में अचानक पहुंचे एसडीएम

प्रबंध समिति, शिक्षक व अभिभावक बैठक में अचानक पहुंचे एसडीएम

◆विद्यालय की व्यवस्था व बैठक की चर्चा सुन हुये प्रसन्न

◆बेसिक शिक्षा में शासन-प्रशासन की योजनाओं की दी जानकारी

करहाँ (मऊ) : शासन व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के अनेक परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, अभिभावक व प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें बच्चों के ड्रेस वितरण, शत-प्रतिशत उपस्थिति, मिड-डे मील योजना, बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, पौधरोपण, संचारी रोग नियंत्रण, बच्चों की शिक्षा में माता-पिता भूमिका आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

इस बीच मालव प्राथमिक विद्यालय पर बैठक की समाप्ति के समय अचानक जांच करने उप जिला अधिकारी हेमंत कुमार चौधरी पहुंचे। उन्होंने सैकड़ो की संख्या में बैठे हुए एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों, शिक्षकों को देखकर प्रसन्न नज़र आये। विद्यालय परिसर, स्मार्ट क्लास, कार्यालय, शिक्षण कक्ष देखकर बेहद संतृष्ट हुये तथा प्रधानाध्यापक सहित प्रबंधन समिति व शिक्षकों की भूमिका की सराहना की।

एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी ने उपस्थित अभिभावकों को यह बताते हुए विश्वास दिलाया कि वह भी परिषदीय विद्यालय के छात्र रहे हैं। अतः आप सभी पूरे विश्वास और मनोयोग के साथ अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नियमित जरूर भेजें। शासन द्वारा इस समय सरकारी विद्यालयों में विभिन्न नई-नई तकनीकों के द्वारा पठन-पाठन और उसका निरीक्षण कार्य हो रहा है। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को निपुण बालक-बालिका बनाने का कार्य चल रहा है। इस वर्ष से शासन द्वारा कक्षा 1 एवं कक्षा 2 की किताबों को एनसीईआरटी पैटर्न पर कर दिया गया है। आप सभी अभिभावकों की इतनी तादात में उपस्थिति यह सिद्ध करती है कि इस विद्यालय और अध्यापकों पर इस गांव के लोगों का काफी विश्वास है।

उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उप जिलाधिकारी का स्वागत किया। उप जिलाधिकारी ने बच्चों के शैक्षिक स्तर, कक्षाओं और स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया और काफी संतुष्ट होते हुए विद्यालय परिवार के प्रयासों की प्रशंसा किया। प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने उप जिला अधिकारी का बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर लेखपाल सत्यपाल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष परमानंद प्रसाद एवं सभी सदस्य, विद्यालय के समस्त शिक्षक रसोईया एवं सैकड़ो की संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post