ओम नमः शिवाय, शिव-लक्ष्मी मंदिर, फरीदाबाद, मु. बाद गोहना
मंदिर का इतिहास : इस मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। इसकी निश्चित जानकारी भक्तगण नहीं बता पा रहे हैं। पहले इस मंदिर में सिर्फ भगवान शिवजी और मां पार्वतीजी की प्रतिमा स्थापित थी। बाद में इस मंदिर का जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण 2010-11 में कराया गया। तत्पश्चात मंदिर में भगवान शिवजी के साथ गणेशजी, दुर्गाजी, हनुमानजी और नंदीजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। यहां हमेशा ही भक्तों की भीड़ लगी रहती है। मंदिर परिसर में ही पीपल का वृक्ष है जो मंदिर के आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाए रखता है।
मंदिर की विशेषताः यह एक प्राचीन मंदिर है। इस नगर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर भगवान शिवजी को लोग बहुत मानते हैं इसलिए इस नगर का नाम शिव नगरी पड़ा। यहां प्रत्येक सोमवार को सायंकाल आरती होती है और प्रत्येक शुक्रवार को शिव चर्चा की जाती है। सावन माह में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथजी की बरात निकाली जाती है। इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहते हैं।
●मैं पिछले कई वर्षों से इस मंदिर की सेवा पुजारी के रूप में करता आ रहा हूं। मेरी देख-रेख में प्रत्येक दिन सुबह-शाम, पूजा-पाठ व आरती आदि की जाती है। भगवान आशुतोष भक्तों का मंगल करें।
●मैं भगवान शिवजी का अनन्य सेवक एवं भक्त हूं। मुझे उनकी सेवा करने में सुख और शांति मिलती है। मैं एक सपर्पित सदस्य के रूप में मंदिर की सेवा करता हूं। महादेव सबका दुख दूर करते हैं और सुख-शांति तथा यश प्रदान करते हैं।
Post a Comment