शिक्षक से बाइक छिनैती का प्रयास, पकड़ा गया एक छिनैत
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के मऊ आजमगढ़ फोरलेन पर करजौली मोड़ के पास शनिवार को अपराह्न बाईक सवार बदमाशों ने स्कूल से पढा कर जा रहे शिक्षक से बाइक छीनने का प्रयास किया। मौके पर ही एक छिनैत को शिक्षको द्वारा पकड़ लिया गया जबकि अन्य मदमाश फरार होने में कामयाब हो गये वहीं एक बाईक छोड़ फरार हो गया। सूचना पाकर डायल 112 नम्बर और खुरहट पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुचे और आवश्यक जांच पड़ताल की तथा पकड़े गये बदमाश को पूछताछ के लिए थाने ले गये।
मऊ कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुरा निवासी फहीम अहमद पुत्र शमीम अहमद मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल में शिक्षक हैं। शनिवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाईक से अपने साथी शिक्षक के साथ घर जा रहे थे। उनके पीछे बाईक से अन्य शिक्षक भी घर जा रहे थे। अध्यापक फहीम अहमद की बाईक अभी जैसे ही करजौली गेट के समीप पहुची थी कि बाईक सवार दो बदमाश पीछे आकर बोले कि आपकी बाईक की हवा कम है। जैसे ही अध्यापक ने बाईक धीमी की तो बदमाशों ने लिफ्ट देने की बात की और ओवरटेक कर अध्यापक की बाईक रोक दी। अभी अध्यापक कुछ समझ पाते कि इतने में बाईक सवार बदमाशों ने चाभी निकाल ली और हेलमेट से मारने लगे। तभी एक बाइक पर सवार चार अन्य बदमाश भी आ गए। तभी उसी स्कूल के अन्य अध्यापक भी पहुच गए। साथी अध्यापकों को देखते ही एक बाइक पर सवार चार बदमाश बाइक से भाग गए, लेकिन ओवरटेक कर अधयापक की बाइक रुकवाने वाले एक बदमाश को धर दबोचा गया और एक बदमाश बाईक छोड पैदल ही फरार हो गया।
पीड़ित द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही 112 और खुरहट पुलिस चौकी मौके पर पहुच कर घटना की जांच पड़ताल कर पकडे गए बदमाश को साथ लेकर रानीपुर थाने पर लेकर आई पूछताछ मे जुट गई। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम अमित यादव पुत्र स्वर्गीय फागू यादव घटिया गाँव थाना मरदह जिला गाजीपुर का होना बताया है, जबकि वह रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुवा गांव में ननिहाल में रहता है। पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है। पुलिस जाँच-पड़ताल कर मुकदमा दर्ज करने में लगी है।
Post a Comment