ठाकुरजी के मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

ठाकुरजी के मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

घोसी (मऊ) : जिले के टड़ियांव गांव में राम लक्ष्मण जानकी अर्थात ठाकुरजी के मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे झंडों और दीपों से सजाया गया। भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान कृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

इस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और भव्य आरती का आयोजन किया गया। स्थानीय लोग रंग बिरंगे वस्त्र पहनकर मंदिर पहुंचे और कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया। बच्चे गोपाल की मूरत के सामने झूले झूलते हुए बहुत खुश नजर आए।

इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने मनमोहक कृष्ण भजनों पर झूमते हुए भक्ति का आनंद लिया। रात्रि को कृष्ण जन्म के समय विशेष पूजा की गई और मंदिर में दीप जलाकर वातावरण को दिव्य बना दिया गया।

प्रसाद के रूप में दूध, माखन और फल का वितरण किया गया। इस दिन को खास बनाने के लिए भव्य सजावट की गई थी और मंदिर को सुंदर व रचनात्मकता ढंग से सजाया गया था.ल। गांव के हर कोने में कृष्ण के जयकारे गूंज रहे थे और भक्तों ने मिलकर इस दिन को उल्लास और भक्ति के साथ मनाया।

राम लक्ष्मण जानकी ठाकुरजी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सतीश पाण्डेय ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य और प्रेरणादायक था, जो गांववासियों की धार्मिक भावनाओं को और भी प्रबल बनाता है।

इस दौरान मंदिर के पुजारी अवधेश मिश्रा, वरूणेश पांडेय, वीभूति प्रसाद पांडेय, प्रवीण पांडेय, शुभम पांडेय, पंकज पांडेय, अभय पांडेय, सनी कुमार गुप्ता, अभिमन्यु गोंड़, रामप्रताप सिंह, बिंटू सिंह, शशि प्रकाश पांडेय, गोलू वर्मा सहित सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post