ग्रामसभा जमुई में सर्पदंश से एक होनहार भैंस की मौत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के जमुई गांव निवासी शंकर सिंह की भैंस की रविवार सुबह सर्पदंश से मृत्यु हो गयी। सूचना पाकर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने जहरीले जंतु के काटने से भैंस की मौत होने की बात बताई।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह शंकर सिंह के पुत्र भैंस को चारा डालने गये तो देखें कि भैंस के मुंह से झाग गिर रहा है और वह जमीन पर गिरकर छटपटा रही है। जब तक उसके उपचार के लिए पशु चिकित्सक पहुंचते तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग होनहार भैंस की सर्पदंश से मरने पर बेहद आहत व दुखी हैं।
Post a Comment