सावन के तीसरे सोमवार को क्षेत्र में हुये विविध विविध धार्मिक आयोजन


सावन के तीसरे सोमवार को क्षेत्र में हुये विविध विविध धार्मिक आयोजन

करहाँ (मऊ) : परम पावन सावन के तीसरे सोमवार को करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुये। व्रती महिलाएं और श्रद्धालु पुरुष भोर से लेकर दोपहर तक महादेव को जलाभिषेक कर दर्शन-पूजन करते नज़र आये।

क्षेत्र के मठ गुरादरी धाम पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गयी। सैकड़ो श्रद्धलुओं ने यहाँ स्थित पवित्र पाताल गंगा सरोवर में पुण्य स्नान कर शिवजी व घनश्याम साहब का दर्शन-पूजन किया।

लोंगो ने यहां से जल लेकर गुरादरी सहित अपने-अपने गांव के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया। इसी प्रकार शमशाबाद स्थित स्वयंभू शिवमंदिर में भी माताओं-बहनों की खासी भीड़ देखी गयी।

करहाँ स्थित क्षीरसागर शिवालय में मानस पाठ की पूर्णाहुति प्रसाद व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई।

इसमें पंडित चंद्रप्रकाश पांडेय ने मुख्य यजमान सपत्नीक नीरज जायसवाल सहित ग्रामीणों से आहुतियां निवेदित करवाई। सायंकाल सैकड़ो शिवभक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया।

चिरैयाकोट व मुहम्मदाबाद गोहना में तीसरे सोमवार को कांवरियों व जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों में खासा उत्साह देखा गया। अनेक कांवरियों का जत्था डीजे की धुन पर नाचते-गाते और थिरकते हुए जलाभिषेक करने जाते देखे गये।

देश की सुख-संवृद्धि के लिए सुरहुरपुर में सामूहिक रुद्राभिषेक में क्षेत्र के विभिन्न शिवभक्तों ने भाग लिया। काशी से आये वैदिक ब्राह्मण आचार्य मनोज शुक्ल ने मुख्य यजमान नीलम पाठक व अशीत कुमार पाठक एडवोकेट के हाथों शुक्ल यजुर्वेद की ऋचाओं से शिवजी का एकादश महारुद्राभिषेक अर्चन व गोविंदभिषेक विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न कराया।

इसके अलावा आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, क्षीरसागर शिवालय करहां गांव, श्रीशिव-दुर्गा मंदिर माहपुर, नवनिर्मित मंदिर नेवादा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सद्धोपुर, पातालपुरी शिवालय हिंडोला

शिव मंदिर करहां बाजार, हरिशंकरी व गौरीशंकर महादेव मंदिर भांटीकला, कीर्तिश्वर मंदिर भतड़ी सहित प्राचीन शिवमंदिर देवरिया खुर्द, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, भतड़ी, नगपुर, दरौरा, राजापुर आदि गांवो में शिवभक्ति का खुमार श्रद्धालुओ में देखा गया। पुरुषों से अधिक महिलाएं पूजन-अर्चन में सक्रिय दिखीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post