विशेष परीक्षा की विजेता बन सम्मानित हुई रोशनी, रुद्राणी व श्वेता

विशेष परीक्षा की विजेता बन सम्मानित हुई रोशनी, रुद्राणी व श्वेता

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत रामनगर ख़ालिसा के बीएसआरके इंटर कॉलेज में बुधवार को बोर्ड परीक्षाओं को टॉप करने के अभ्यास हेतु एक विशेष परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें शामिल हाईस्कूल के 253 छात्र-छात्राओं में से रौशनी, रुद्राणी व श्वेता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। इन्हें विद्यालय परिवार के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

बता दे कि इस विद्यालय के विद्यार्थी लगभग प्रति वर्ष बोर्ड परीक्षाओं की टॉपर्स सूची में स्थान बनाते हैं। इसके लिए प्रबंधक, प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक मिलकर पूरे वर्ष बच्चों को सामान्य पठन-पाठन के अलावा विशेष तैयारी करवाते हैं और उन तैयारियों का आँकलन करने के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित करते हैं।

इसी क्रम में कक्षा 10 के  कुल 253 बच्चों की 100 अंकों वाली इस विशेष परीक्षा में 94 अंक प्राप्त कर रोशनी चौहान ने पहले स्थान पर परचम लहराया। साथ ही 86 अंक प्राप्त कर रुद्राणी यादव को द्वितीय और 83 अंक प्राप्त कर श्वेता यादव को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण में विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश राय कक्षाध्यापक सुमित प्रजापति, रामभजन यादव व कमलेश यादव ने विजेता छात्राओं को सम्मानित किया।

विजेता छात्राओं के बधाई संदेश में प्रबंधक प्रवीण कुमार राय ने कहा कि निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। पुरस्कार अन्य बच्चों को भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए सभी विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करके अपनी कमियों को दूर कर उच्चतम सफलता का लक्ष्य रखना चाहिये।



Post a Comment

Previous Post Next Post