जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के टाउन इंटर कालेज के सभागार में बुधवार को माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में दर्जनों प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल के निर्णय पर विभिन्न विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत 2डी दृश्य कला में टाउन इंटर कालेज के छात्र अभय कुमार और समीक्षा गिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो 3डी दृश्य कला में टाउन इंटर कालेज के छात्र शुभम विश्वकर्मा और पब्लिक बालिका इंटर कालेज की छात्रा तनु प्रजापति को पहला स्थान मिला। शास्त्रीय गायन में डीएवी कालेज मऊ के छात्र अनुज कुमार और छात्राओं में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन कालेज की छात्रा वैष्णवी शर्मा को पहला स्थान मिला। पारंपरिक लोक गायन में मुस्लिम इंटर कालेज मऊ के छात्र पंकज गुप्ता व लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन कालेज की छात्रा प्रतिष्ठा शर्मा को पहला स्थान मिला।
शास्त्रीय नृत्य में टाउन इंटर कालेज के छात्र विशाल कुमार व डीएवी इंटर कालेज मऊ की छात्रा आरूषी कुमारी को पहला स्थान मिला। ढोलक वादन में टाउन इंटर कॉलेज के छात्र हिमांशु मौर्य प्रथम और पब्लिक बालिका इंटर कालेज की छात्रा कशिश गुप्ता ने छात्राओं में पहला स्थान प्राप्त किया। नाटक प्रतियोगिता में टाउन इंटर कालेज और लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन कालेज के छात्रों की संयुक्त टीम को पहला स्थान प्रदान किया गया। कहानी कथन में टाउन इंटर कालेज के छात्र मनीष यादव व लिटिल फ्लावर कालेज की छात्रा काजल यादव को पहला स्थान मिला। नौटंकी प्रतियोगिता में लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन कालेज के छात्रों की टीम ने बाजी मारी।
इस प्रतियोगिता में जनपद के मधुबन, मर्यादपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मऊ शहर आदि विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के आयोजक व टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर रविंद्र नाथ यादव तथा समग्र शिक्षा समन्यक चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रशांत कुमार, संतोष द्विवेदी, श्यामचरण यादव, आशुतोष सिंह सहित दर्जनों शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
Post a Comment