पीएमश्री विद्यालय में हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को दिया प्रमाणपत्र

पीएमश्री विद्यालय में हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को दिया प्रमाणपत्र

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सुल्तानीपुर में शनिवार को राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार की राखी बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रक्षाबंधन पर्व के अवकाश के पूर्व विद्यालय में अपराह्न प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव शंकर राम के नेतृत्व में रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं सेक्रेटरी व पदाधिकारियों की उपस्थिति में राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को राखी पर्व के महत्व, इतिहास और उपयोगिता की जानकारी दी गयी।

सभी शिक्षक-शिक्षिकों की उपस्थिति में बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक विजय नरायन यादव, शिक्षकगण सत्येंद्र कुमार, विजय मिश्र, अजीत यादव, गोविंद चौहान, सुषमा देवी, चंद्रकला, कुंदन सिंह, अंजू बारी, पंकज सिंह समेत सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post