प्रयागराज में मृत व्यक्ति का शव आने पर मचा कोहराम
◆राजघाट आजमगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार
◆बाइक से संगम स्नान कर लौटते समय हंडिया में हुआ था हादशा
ज्ञातव्य हो कि ओटनी ग्राम निवासी 52 वर्षीय छेदी चौहान की प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर बाइक से लौटते समय हंडिया में सड़क दुर्घटना हो गयी थी। जिन्हें उपचार के दौरान रूपरानी अस्पताल प्रयागराज के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके दूसरे साथी 54 वर्षीय बरखू चौहान का घायलावस्था में उसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव आधी रात के बाद घर पहुंचा। वहीं घायल बरखू चौहान भी इलाज उपरांत घर आये।
शव आते ही स्वजन में चीख-पुकार मच गई। पत्नी शिवाती चौहान, पुत्रगण श्रवण, फागू व विश्राम चौहान का रो-रोकर बुरा हाल था। ओटनी गांव सहित आसपास के गांवों में भी मातम पसर गया। मृतक के सिर्फ एक पुत्र की शादी हुई है जबकि दो पुत्र अभी अविवाहित हैं।
Post a Comment