प्रयागराज में मृत व्यक्ति का शव आने पर मचा कोहराम

प्रयागराज में मृत व्यक्ति का शव आने पर मचा कोहराम

◆राजघाट आजमगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार

◆बाइक से संगम स्नान कर लौटते समय हंडिया में हुआ था हादशा


करहाँ (मऊ) : बुधवार को संगम स्नान कर लौटते समय सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का शव अन्त्य परीक्षण के बाद गुरुवार व शुक्रवार की रात 02 बजे पैतृक गांव मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के ओटनी पहुंचा। शव आते ही स्वजन में कोहराम मच गया। सुबह मर्माहत ग्रामवासियों की भारी भीड़ के बीच उनकी अंतिम यात्रा निकली। आजमगढ़ शहर के राजघाट पर उनके बड़े पुत्र ने मुखाग्नि दी।

ज्ञातव्य हो कि ओटनी ग्राम निवासी 52 वर्षीय छेदी चौहान की प्रयागराज महाकुम्भ से संगम स्नान कर बाइक से लौटते समय हंडिया में सड़क दुर्घटना हो गयी थी। जिन्हें उपचार के दौरान रूपरानी अस्पताल प्रयागराज के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनके दूसरे साथी 54 वर्षीय बरखू चौहान का घायलावस्था में उसी अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव आधी रात के बाद घर पहुंचा। वहीं घायल बरखू चौहान भी इलाज उपरांत घर आये।

शव आते ही स्वजन में चीख-पुकार मच गई। पत्नी शिवाती चौहान, पुत्रगण श्रवण, फागू व विश्राम चौहान का रो-रोकर बुरा हाल था। ओटनी गांव सहित आसपास के गांवों में भी मातम पसर गया। मृतक के सिर्फ एक पुत्र की शादी हुई है जबकि दो पुत्र अभी अविवाहित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post