प्राथमिक विद्यालय मालव में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

प्राथमिक विद्यालय मालव में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व

शिक्षकों ने छात्रों को 'निपुण संकल्प राखी बांध, उन्हें निपुण बनाने का लिया संकल्प

करहाँ (मऊ) :  रक्षाबंधन के अवकाश के पूर्व शनिवार अपराह्न शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय मालव में रक्षाबंधन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को राखी, रोली, अक्षत, दीपक, अगरबत्ती, दही, मिठाई व टाफी आदि उपलब्ध कराई गई।

इसके अलावा कुछ छात्राओं ने स्वयं भी राखी अपने हाथों से तैयार किया।

इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने अपने स्वयं के हाथों से तैयार की हुई "निपुण संकल्प राखी" सभी छात्र-छात्राओं के हाथों पर बांधकर उन्हें निपुण बनाने का संकल्प लिया।

राखी समारोह से पूर्व राखी के त्यौहार की परंपरा, राखी के इतिहास, किसने सबसे पहले राखी बांधीं, राखी क्यों बांधी जाती है, आदि इन सब विषयों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को एक लघु फिल्म दिखाई गई।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, सहायक अध्यापक रामकेर राम, उमेश भारती, रामकिशोर राम, स्वतंत्र सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छठ्ठू प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद, सुलमती चौहान, आरती सिंह व समस्त रसोईयां उपस्थित रहीं।




Post a Comment

Previous Post Next Post