समाधान दिवस में 83 में से 06 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
घोसी (मऊ) : तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मऊ के एडीएम सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में एसडीएम आनंद कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, साथ ही समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 83 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व की 55 शिकायतें, ब्लाक से संबंधित 12, पुलिस विभाग से 08 और 08 विद्युत विभाग की शिकायतें आईं। जिसमे 06 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। एसडीएम आनंद कुमार ने शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे मौके पर जाकर टीम के साथ जांच करें और शिकायतों का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का प्रभावी समाधान हो सके।
इस दौरान मऊ के एएसपी महेश सिंह अत्री, घोसी के सीओ दिनेश मिश्र, तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय, नायब तहसीलदार निशांत मिश्र, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह, मतीन खान, आत्माराम, पारसनाथ, सुधाकर लेखपाल, पंकज चौहान, अजीत राजभर, रवि कुमार, शनि सिंह, शशांक सिंह, अजय बहादुर, राजनाथ यादव, अजय चौहान, रामभवन, जयप्रकाश भारती, रितेश सिंह राजपूत, विवेक सिंह, आशीष यादव लेखपाल गण समेत बड़ी तादाद में फरियादी मौजूद रहे।
Post a Comment