रोटरी ने मऊ की मदर टेरेसा डॉ. जूड को मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड से नवाजा

रोटरी ने मऊ की मदर टेरेसा डॉ. जूड को मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड से नवाजा

◆अपनी जिंदगी में चिकित्सा कार्य के लिए कभी भी नहीं लिया वेतन

◆मऊ मदर टेरेसा की उपाधि से ख्यातिलब्ध डॉ. डिस्ट्रिक्ट से मिला अवार्ड

मऊ। रोटरी क्लब अंतरराष्ट्रीय मंडल-3120 की ओर से गोरखपुर मुख्यालय पर आयोजित सेकंड इंटरसिटी मीट में मिले मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड-2024 को रोटेरियन बंधुओं ने शनिवार की सुबह फातिमा अस्पताल परिसर में पहुंचकर डॉक्टर जूड को प्रदान किया। यह अवार्ड कई मायनों में महत्वपूर्ण इसलिए है कि डॉ. जूड जीवन पर्यंत अपने चिकित्सा कार्य में कभी भी वेतन नहीं लिया है। उन्होंने अपना समूचा जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया है।

मेरीटोरियस सर्विस अवार्ड-2024 से सम्मानित हुई डॉक्टर जूड ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की और कहा कि उम्मीद करते हैं कि सेवा के मायने में रोटरी क्लब मऊ अपना सदैव योगदान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से परम सुख प्राप्त होता है।

रोटरी क्लब मऊ के संस्थापक सदस्य डॉ. एससी तिवारी ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र के मायने में डॉक्टर जूड को ब्रांड माना जाता है। उम्र के लिहाज से भी मौजूदा समय में भी मरीज की सेवा करने का कार्य कर रही है। वर्तमान समय में वह यहां के चिकित्सकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच.एन. सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब डॉक्टर जूड को सम्मानित करके खुद गौरवान्वित महसूस कर रही है। चिकित्सक डॉ. अमित रंजन ने कहा कि पूर्वांचल के कोने-कोने के लोग अरसे से डॉक्टर जूड से जुड़े हुए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप सिंह और संचालन पुनीत श्रीवास्तव ने किया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. एस. सी. तिवारी, डॉ. एच.एन. सिंह, डॉ. असगर अली, अजीत सिंह, सचिंद्र सिंह, डॉ. ए.के. रंजन, फातिमा अस्पताल की प्रशासनिका सिस्टर रोजिया आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post