भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज ने रविवार को सुरहुरपुर स्थित मुख्य कार्यालय पर सैकड़ों लोंगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण किये लोंगो को उन्होंने पार्टी की विचारधारा से अवगत कराते हुये स्वागत किया तथा उनसे पार्टी व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।
बता दें कि सितंबर माह में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर घूमकर टोलफ्री नंबर पर मिस्डकाल कराके आनलाईन सदस्यता दिला रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा नेत्री के आह्वान पर रविवार को सैकड़ो लोग सुरहुरपुर स्थित उनके कार्यालय पहुंचे। जहां अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने आनलाईन सदस्यता ग्रहण कराई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आदित्यनाथ योगी एवं देश की नरेन्द्र मोदी वाली सरकार सबके साथ व सबके विकास की भावधारा पर निरंतर काम कर रही है। देश का हर वर्ग पार्टी व इसकी डबल इंजन की सरकार की नीति, नियति व कार्यों से प्रभावित है। हम सबके सहयोग से देश लगातार विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होने की तरफ अग्रसर है।
इस अवसर पर नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्व अध्यक्ष लालजी वर्मा, करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान सहित हरिशंकर चौहान, विनोद कुमार, अंकित सरोज, अवधेश चौहान, चन्द्रकान्त तिवारी, मुकेश चौहान, धीरेंद्र सरोज, रितिक सिंह रीति कआदि कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment