पशु तश्करी की फिराक में तीन संदिग्ध पकड़े गये, पूछताछ जारी
वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के तिलसवा से पशुओं की चोरी कर तश्करी की फिराक में लगे तीन संदिग्ध लोंगों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा है। कोतवाल के निर्देश पर पकड़े गए लोगों को कोतवाली लाया गया जिनसे समाचार लिखे जाने तक पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक तिलसवा गांव में स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल से उक्त पशु तश्कर गायों को चुराकर कहीं अन्यत्र बेचने के फिराक में लगें हैं। रविवार को दिन में करीब 11 बजे इसकी जानकारी पाकर लग्गूपुर पुलिस सहायता केंद्र पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वहां पर घूम रहे तीन संदिग्ध लोंगो को पकड़कर ले आई। जहां देर तक पूछताछ होती रही। इस प्रकरण की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने पकड़े गए व्यक्तियों को कोतवाली लाने का निर्देश दिया। इस विषय में उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगो से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उनके पास कोई पशु नहीं मिला है। मामले के हर पहलुओं पर जांच कर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।
Post a Comment