श्री हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर महाआरती संग हुआ भव्य भंडारा
करहां (मऊ) : मऊ शहर के बलिया मोड़ सब्जी मंडी गेट के सामने स्थित श्रीहनुमान मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर वृहस्पतिवार को देर शाम हनुमान लला के विग्रह का भव्य श्रृंगार कर पूजन-अर्चन पूर्वक महाआरती की गई। आरती के पश्चात आयोजित भव्य भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया एवं पुण्य के भागी बने।
बता दें कि सायंकाल पूजन-अर्चन व श्रृंगार-आरती की शुरुआत पुजारी दिनेशचंद्र भारद्वाज ने किया। भंडारे के मुख्य आयोजक व पूजन पद्धति के यजमान आरएएफ महिला पीजी कालेज शमशाबाद के प्रबंधक रामाश्रय सिंह ने सपत्नीक हनुमान लला की आरती उतारी।
इस दौरान देर रात तक भजन मंडली कीर्तन भजन का गायन करती रही। प्रसाद वितरण के साथ ही भव्य भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करना शुरू किया।
इस अवसर पर माधुरी सिंह, चंद्रभान, डाक्टर पंकज कुमार, रामजनम, नीरज सिंह, दिनेश कुमार आदि दर्जनों सहयोगी देर रात तक चले भंडारे में सहयोग करते रहे।
Post a Comment