आरसीसी निर्माण से लग्गूपुर को जलजमाव से मुक्ति, करहां का काम अधूरा

आरसीसी निर्माण से लग्गूपुर को जलजमाव से मुक्ति, करहां का काम अधूरा

करहां (मऊ) : आजमगढ़ व मऊ सीमा को जोड़ने वाली करहां से जहानागंज मार्ग पर स्थित लग्गूपुर बाजार को दो दशक के बाद जलजमाव से मुक्ति मिली है। एफडीआर  निर्मित सड़क बनने के बाद अब बाजार में शुक्रवार को आरसीसी निर्माण का काम भी पूरा हो गया। इससे बाजार तथा क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। हालांकि करहां बाजार में आरसीसी निर्माण का काम अभी अधूरा है जो फजीहत का कारण बना हुआ है।

बता दें कि दो दो दशक से अधिक समय के बाद यह सड़क नई एफडीआर तकनीकि से बनी है। इस मार्ग के किनारे के दर्जनों ग्रामवासी व करहां व मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र से जहानागंज व चक्रपानपुर पीजीआई व आजमगढ़ जाने वाले राहगीरों की वर्षो से इस मार्ग के निर्माण की पुरजोर मांग थी। देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर यह मार्ग बन तो गया लेकिन कुछ ही महीनों में इसकी गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह उठने तब शुरू हो गये जब यह रोड दरकने लगा। लग्गूपुर बाजार के आगे  व तिलसवां गांव की सीमा के समीप यह सड़क उखड़नी शुरु हो गयी, इससे काफी तारीफों के पुल बांधकर लायी गयी एफडीआर तकनीकी की खामियां उजागर होनी शुरू हो गयी।

साथ ही लग्गूपुर व ओटनी की तरह करहां बाजार के जोगियाने मुहल्ले में भी आरसीसी निर्माण होना है, जिसका काम अभी अधूरा है। क्षेत्रवासियों ने करहां की आरसीसी मार्ग की चौड़ाई अन्य स्थानों की अपेक्षा कम रखने पर भी सवाल खड़ा किया है। बताया गया कि जहां जाम व जलजमाव की समस्या सबसे अधिक है, आखिर जानबूझकर वहीं आरसीसी की चौड़ाई सबसे कम क्यों रखी जा रही है। क्षेत्रीय नागरिक विष्णुकांत श्रीवास्तव, बसंत कुमार सिंह, प्रमोद यादव, सूर्यकांत कुमार, देवंती देवी, धीरेंद्र प्रताप खरवार, श्यामविहारी जायसवाल, रवि पासी, विजय सिंह गब्बर, सतीश कुमार, दया प्रकाश तोमर आदि ने लग्गूपुर में आरसीसी बनने पर जहां खुशी जाहिर की है, वहीं करहां में सड़क की चौड़ाई अन्य स्थानों के अनुरूप रखकर शीघ्रातिशीघ्र निर्माण की मांग की है ताकि जाम व जलजमाव से निजात मिल सके।



Post a Comment

Previous Post Next Post