ग्राम चौपाल में एसडीएम ने सुनी समस्यायें, बताई योजनायें
◆हर घर नल योजना में तोड़ी गयी आरसीसी देख हुये नाराज़
◆संबंधित कार्यदायी संस्था को मरम्मत कराने का दिया निर्देश
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत जमुई गांव के पंचायत भवन पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण चौपाल की शुक्रवार सायंकाल शुरुआत हुई। इसमें उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी ने उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उक्त चौपाल में स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को घरौनी प्रपत्र वितरित किये गये। चौपाल उपरांत उपजिलाधिकारी ने गांव का भ्रमण कर ग्रामीण जीवन की समस्याओं से रूबरू हुये। इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के क्रम में पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई आईसीसी को देखकर भड़क उठे। ग्रामीणों ने जानकारी दिया कि संबंधित ठेकेदार आनन-फ़ानन में पाइप बिछाकर बचे अवशेष डालकर बिना मरम्मत किये चले गये। इससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बाबत उन्होंने संबंधित कार्यादारी संस्था का पता कर उसकी मरम्मत किए जाने का निर्देश जारी किया।
उक्त ग्राम चौपाल में उप जिलाधिकारी के अलावा नायक तहसीलदार गौरव शाह, सहायक खंड विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment