ननिहाल में युवक की पिटाई, चार पर केस दर्ज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बरजला गांव निवासी एक युवक को तीन चार लोगों ने रास्ते में घेर कर बुरी तरह मारा पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रविवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया है।
दर्ज प्राथमिक के मुताबिक बरजला गांव में अपने ननिहाल में रह रहा संजय यादव पुत्र राजकुमार यादव का आरोप है कि वह अपने ननिहाल बरजाला में रहता है। रोजी-रोटी के सिलसिले में वह 22 तारीख दिन- रविवार को दोपहर 03 बजे वाराणसी जाने के लिए घर से निकला। इस बीच मीरपुर रहीमाबाद चट्टी पर मीरपुर गांव निवासी राहुल राजभर, रोशन राजभर, लक्ष्मण और आदित्य राजभर ने घेर कर उसे लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा जिससे उसे गंभीर चोटे आई है। पीड़ित की तहरीर पर उक्त चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment