सेवा पखवाड़े में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेवा पखवाड़े में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें अधीक्षक डाक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में करीब 350 मरीजों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यकता अनुसार विभिन्न मरीजों को जांच व परीक्षण कर दवायें प्रदान की गई।

कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य शिविर की ओपीडी में करीब 350 मरीज देखे गये जिसमें महिला मरीजों की संख्या 200 के करीब रही तो करीब 150 पुरुष मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिविर आये हुए मरीजों में से मलेरिया के 20, टाइफाइड के 20, टीवी के 8, शुगर के 55, सामान्य पैथोलॉजी के 163 मरीजों के सेम्पल जांच कर टेस्ट किये गये।

इस अवसर पर प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद, मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, मंडल अध्यक्ष खुरहट अर्पित उपाध्याय, जिला सह संयोजक सेवा पखवाड़ा जिला रमेश दूबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवन प्रसाद, जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एच. एन. मौर्य, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाक्टर बलवंत कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर संतोष कुमार यादव सहित सभी चिकित्सक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post