काटे जा रहे पेडों से बिजली के तार क्षतिग्रस्त

काटे जा रहे पेडों से बिजली के तार क्षति ग्रस्त

◆मालव में जल जीवन मिशन की टंकी हेतु काटे जा रहे थे पेड़

◆तार व केबल गिरने से तीन गांवो की बिजली व्यवस्था बाधित

करहाँ (मऊ) : करहाँ-जमुई विद्युत उपकेंद्र से मालव, सद्धोपुर व देवसीपुर जा रहे 11 हजार वोल्टेज के विद्युत तार मालव में मंगलवार अपराह्न पेड़ों की कटाई से क्षतिग्रस्त हो गये। इससे तीन गांवो की बिजली व्यवस्था बाधित हो गयी। ग्रामीणों ने आनन-फानन में विद्युत उपकेंद्र पर फोन कर आपूर्ति बंद कराई तथा बिजली कर्मियों को बुलाकर मरम्मत करवाया।

बता दें कि मालव ग्राम पंचायत के पूर्वी छोर पर जलजीवन मिशन हेतु पानी टंकी बननी है। इसके लिए बोरिंग हो चुकी है। आसपास यूकोलिप्टस के कई बड़े पेड़ थे, जिनकी तहसील से कुछ दिनों पहले नीलामी की गई थी; ताकि जगह खाली करके पानी टंकी का निर्माण हो सके। मंगलवार को इसकी कटाई करते समय अचानक कुछ पेड़ बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार व 440 वोल्ट की केबल पर गिर गये। इससे तार व केबल टूटकर जलने लगे। स्थानीय लोंगो द्वारा सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई और बिजली कर्मियों को बुलाकर पुनः क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत कर विद्युत व्यवस्था बहाल करवाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post