देर रात तक मनाया छठिहार, सुबह सोमवारी अमावस्या

देर रात तक मनाया छठिहार, सुबह सोमवारी अमावस्या

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के करहाँ क्षेत्र की महिलाओं ने देर रात तक रामजानकी मंदिर व कीर्तिश्वर मंदिर में छठिहार मनाते हुए मंगल सोहर का गान किया जबकि भोर से ही उठकर सोमवारी अमावस्या हेतु पीपल वृक्ष का पूजन अर्चन व मनौती स्वरूप धागा लपेटने लगीं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर करहाँ में पुजारी प्रमोद दास व पुरोहित अमित तिवारी ने तो रामजानकी मंदिर भतड़ी में महंत रामकमल दास व पुजारी विजयदास ने भगवान का भव्य श्रृंगार किया। साथ ही श्रद्धालु महिलाओं ने मंगल सोहर का गान किया। करहाँ में भक्त गणेश मौर्य के नेतृत्व में ग्रामवासियों के सहयोग व सेवाभाव से भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ो लोंगो ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

अलसुबह क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों, स्थानों एवं गांवो में सोमवारी अमावस्या का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया जाने लगा। इसमें महिलाओं ने शिवजी, लक्ष्मीजी, विष्णुजी, चंद्रमाजी व पीपल देवता का पूजन-अर्चन किया एवं विभिन्न वस्तुओं का दान दिया। इच्छित मनोकामना पूर्ति हेतु पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा कर महिलाओं ने पीला धागा बांधा।

बता दें कि भाद्रकृष्ण सोमवारी अमावस्या तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से साधक को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशहाली का आगमन होता है। अपने जीवन साथी की मंगल कामना के लिए भी यह व्रत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी क्रम में क्षेत्र की महिलाओं का जमावड़ा मठ गुरादरी धाम, लक्ष्मी नारायण मंदिर करहां, रामजानकी मंदिर सौसरवां, नगपुर व भतड़ी, शिव मंदिर शमशाबाद, देवरिया व हिंडोला सहित अनेक गांवो के पीपल वृक्ष तले लगा रहा। श्रद्धालु महिलाओं ने सफेद वस्तुओं जैसे चीनी, आटा, दूध, दही, चावल, चाँदी व सफेद वस्त्र आदि का दान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post