राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक विद्यालय में जगा रहे योग की अलख
करहाँ (मऊ) : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार द्वारा राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक रामनिवास मौर्य वर्तमान में शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। यहां वह अभी भी बच्चों के बीच विशेषकर योग सहित पीटी, व्यायाम व निपुण लक्ष्य का अलख जगाये हुये हैं। उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार के अलावा राज्य योग पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है।
शिक्षक रामनिवास मौर्य मूल रूप से जिले के कोपागंज विकास खंड के लैरोदोनवार ग्राम के मूल निवासी हैं। इन्हें आदर्श शिक्षक के रूप में तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2011 से दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया था। इनकी राष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियों को देखते हुए सबसे कम उम्र में यह पुरस्कार मिला था। उन दिनों रामनिवास मौर्य प्राथमिक विद्यालय देईथान, इन्दारा में कार्यरत थे। जिनके निर्देशन में विद्यालय के बच्चों ने ब्लाक, जिला, मंडल, प्रदेश और देश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। इनके बच्चों के कार्यक्रम आकाशवाणी व दूरदर्शन से भी प्रसारित होत थे। पुलिस लाइन मऊ के परेड ग्राउंड पर इनके बच्चों के प्रदर्शन आज भी लोगों की जुबान पर है।
पदोन्नति के बाद रामनिवास मौर्य शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में आये। उन दिनों यह विद्यालय तालाबंदी के कगार पर था। किन्तु आपने विद्यालय को संवारने का बीड़ा उठाया। अपने सहयोगी शिक्षकों, अभिभावकों के साथ मिलकर यहां भी आपने पहचान बनाई। जिसका परिणाम रहा कि 2023-24 के बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने पीटी, व्यायाम, विशेष प्रदर्शन तथा योगा में ब्लाक, जिला, मंडल तथा प्रदेश स्तर पर एक बार पुनः जनपद को गौरवान्वित किया है। श्रीमौर्य एक कुशल प्रशिक्षक ही नहीं बल्कि एक कुशल योगा के स्वयं प्लेयर भी हैं। इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इन्हें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में तत्कालीन महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद, शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिह तथा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी सम्मानित कर चुके हैं।
◆रामनिवास मौर्य को मिलने वाले अन्य पुरस्कार.. 1- दक्षता अवार्ड, 2- रोटरी व्यवसायिक अवार्ड, 3- बेस्टसिटिजन्स आफ इंडिया अवार्ड, 4- नेशनल एजुकेशनल एचीवमेंट अवार्ड, 5- इंडो नेपाल शिरोमणि अवार्ड, 6- राज्य योग शिक्षक प्रतियोगिता अवार्ड
Post a Comment