इनरव्हील क्लब द्वारा की गई बच्चों के दांतों की जांच

इनरव्हील क्लब द्वारा की गई बच्चों के दांतों की जांच

मऊ। इनरव्हील क्लब मऊ के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर मठिया टोला में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। इनरव्हील क्लब की सदस्य व चिकित्सक डाक्टर डॉ. प्रियंका, डॉ. रूचि व डाॅ. निवेदिता ने सैकड़ों बच्चों के दांतों का चेकअप किया। उन्होंने बच्चों को अपने दांतों की देखभाल, बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए।

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ. मीना श्रीवास्तव ने कहा कि चेहरे की खूबसूरती के साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ्य दांतों से है। उन्होंने कहा कि किसी भी मायने में नेचुरल दांत कृत्रिम दांत कोई मुकाबला ही नहीं। कृत्रिम दांत चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के साथ भोजन चबाने में मदद कर सकता है लेकिन नेचुरल दांत से भोजन का मिलने वाला स्वाद कृत्रिम दांत से नहीं मिल सकता। शरीर के अन्य अंग के साथ दांतों की हिफाजत किया जाना कहीं आवश्यक है। 

इस फ्री डेंटल चेकअप कैंप में स्कूल के सभी बच्चों का दांत चेकअप किया गया और बच्चों में टूथब्रश, टूथपेस्ट, फल आदि वितरित किए गए। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सचिव ज्योति सिंह, को-आर्डिनेटर डॉ. रूचिका मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post