दो महिला सफाईकर्मियों के भरोसे करहाँ के चार गाँवों की सफाई व्यवस्था

दो महिला सफाईकर्मियों के भरोसे करहाँ के चार गाँवों की सफाई व्यवस्था

◆जगह-जगह लगा है गंदगी का अंबार, संक्रामक रोगों का खतरा

◆मच्छर के भयंकर प्रकोप से जनता त्रस्त, कई तरह के बुखार का कहर

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड की चार ग्रामसभाओं से बने करहाँ ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था मात्र दो महिला सफाईकर्मियों के भरोसे है, जो अपर्याप्त है। इससे जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। मच्छरों के भयंकर प्रकोप से भी जनता त्रस्त है। गंदगी व मच्छरों के काटने से अनेक संक्रामक बीमारियों का खतरा है। ग्रामीणों ने अविलंब अन्य सफाईकर्मीयों की नियुक्ति कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

करहाँ, घुटमा, रसूलपुर, घाटमपट्टी सहित पठानटोली, मुख्य बाजार, बीच महाल, आतागंज, राजपुताना मुहल्लों में जगह-जगह गंदगी, कूड़े-कचरे, गंदे पानी व बड़ी-बड़ी झाड़ियों का अंबार है। मच्छरों की रोकथाम हेतु पिछले एक वर्ष से कोई छिड़काव नहीं हुआ। दो महिला सफाईकर्मी प्राथमिक स्कूल, अस्पताल व पंचायत भवन ही साफ करने में व्यस्त रहती हैं। जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से यहां अन्य सफाईकर्मियों की बेहद सख्त जरूरत है। ग्रामीण विजय कुमार सिंह, आफ़ताब अहमद, अजय यादव, शमशाद अहमद, अम्बुज जायसवाल, राहुल मद्धेशिया, आनंद गुप्ता, रामअवतार कन्नौजिया, सुनील जायसवाल, चंद्रशेखर मौर्य आदि ने समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की है।

इस विषय मे ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल व प्रधान प्रतिनिधि श्यामविहारी जायसवाल ने बताया कि अनेक बार सफाईकर्मियों की नियुक्ति का मौखिक व लिखित आग्रह किया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत एडीओ पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना का कहना है कि समस्या का संज्ञान मिला है। शीघ्र ही इसपर नियुक्ति प्रक्रिया करवाके सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post