गोआश्रय स्थलों के तीसरे दिन की पड़ताल में नहीं मिली कोई खामी

गोआश्रय स्थलों के तीसरे दिन की पड़ताल में नहीं मिली कोई खामी

करहां (मऊ) : दैनिक जागरण व अज़ीत एक्सप्रेस की टीम द्वारा गुरुवार को करहां परिक्षेत्र के नगपुर व तिलसवां स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थलो की लगातार तीसरे पड़ताल की गई। इस अवसर पर कोई छोटी-बड़ी खामी नज़र नहीं आयी।

नगपुर गोआश्रय स्थल के संचालक व ग्रामप्रधान राहुल यादव के अनुसार नगपुर के गोआश्रय स्थल पर जनवरी से अगस्त तक 11 बेसहारा गोवंश आये। इनमें से पिछले आठ महीनों में वृद्धावस्था की वजह से 03 गोवंशों की मृत्यु हो गयी। वर्तमान में 27 स्वीकृत गोवंशों के स्थान पर 23 बेसहारा गोवंश यहां रह रहे हैं।

वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तिलसवां माधव सरोज के अनुसार तिलसवां गोशाला में जनवरी से अगस्त तक 40 निराश्रित गोवंश पंजीकृत हुये। इनमें से इस बीच 04 गोवंशों की मृत्यु वृद्धावस्था की वजह से तथा 02 गोवंशों की मृत्यु चोटिल होने से हुई। हालांकि उन्हें पशु चिकित्सकों द्वारा हरसंभव इलाज के बावजूद बचाया नहीं जा सका। बताया गया कि उक्त दोनों गोआश्रय स्थलों पर मृत गोवंशों के अन्त्य परिक्षण की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।



Post a Comment

Previous Post Next Post