शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने पूर्व शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने पूर्व शिक्षकों को किया सम्मानित

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के मालव, नगरीपार, शमशाबाद, सौसरवां प्राथमिक विद्यालयों एवं कम्पोजिट विद्यालय माहपुर में श्रद्धापूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां भारत रत्न देश के पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गयी, वहीं उनके जन्मदिवस का केक काटकर उत्सव मनाया गया।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रामनिवास मौर्य ने अवकाश प्रप्त शिक्षकों, सम्मानित नागरिकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को अंगवस्त्र, माल्यार्पण व बैज अलंकरण कर सम्मानित किया।

मालव, शमशाबाद नगरीपार, माहपुर के प्रधानाध्यापकगण धनंजय सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव व प्रेमशंकर तिवारी ने राधाकृष्णन के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये केक काटा।

सौसरवां में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आनरेरी कैप्टन श्रवण पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विद्यालय की नन्ही-नन्ही छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य की मनभावन प्रस्तुति प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।

कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक व शिक्षा महानिदेशक व शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा राज्य योग पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने गांव के पांच सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित वरिष्ठ नागरिकों, विद्यालय के सहायक अध्यापक व अध्यापिकाओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले अवकाश प्राप्त शिक्षकों में श्रीधर पांडेय, लालचंद प्रजापति, बृजबिहारी सिंह व बृजनाथ पांडेय प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि पूर्व आनरेरी कैप्टन श्रवण पांडेय, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व पूर्व ग्रामप्रधान नान्हक राम, नागेंद्र सिंह, अज़ीत प्रताप व बबलू सिंह आदि का स्वागत सम्मान किया गया।

शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर बच्चों को शिक्षक दिवस, गुरु शिष्य परंपरा एवं राधाकृष्णन के बारे में वक्तागणों श्रवण पांडेय, कुँवर अज़ीत, बृजबिहारी सिंह, लालचंद प्रजापति ने विस्तार से बताया गया।

प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य ने सबको बधाई दी तथा सबके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जब मैं पदोन्नति करके देईथान इंदारा से यहां आया था तो यह विद्यालय वीरान था। धीरे-धीरे बच्चों, अभिभावकों, गांव के सम्मानित नागरिकों व सहयोगी स्टाफ के सहयोग से आज यह विद्यालय जिला व मंडल में ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर पहचान बना चुका है। यहां के बच्चों ने पीटी, व्यायाम, विशेष प्रदर्शन व योग में प्रदेश में अपना परचम लहराया है। उन्होंने शिक्षक दिवस के मौके पर अपने सहयोगी स्टाफ शगुफ्ता याशमीन, ज्योतिंद्र पति पांडेय, सरस्वती देवी, लालमती देवी आदि को भी सम्मानित कर कृतज्ञता ज्ञापित की।



Post a Comment

Previous Post Next Post