चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार, भेजे गये कोर्ट
मुहम्मदाबाद गोहाना। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चिकित्सक से रंगदारी मांगने की घटना का पुलिस ने 48 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से दो 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल के साथ ही बिना कागजात की एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है।
शनिवार को कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि क्षेत्र के करहा गांव निवासी चिकित्सक डॉक्टर कुंवर अनुराग सिंह से बृहस्पतिवार की देर शाम एक बदमाश ने फोन कर 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग किया। चिकित्सक ने इसकी लिखित सूचना कोतवाली में दिया तो पुलिस अधीक्षक इला मारन के निर्देश पर एसओजी और कोतवाली पुलिस मैं सक्रियता दिखाते हुए दूसरे दिन घटना का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया कि मुखबिर ने सूचना दिया की करहां के चिकित्सक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक से कहीं जा रहा है। सूचना पर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के जमुई सिक्स लेन अंडरपास के पास घेराबंदी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी में उनके पास से दो तमंचा जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
पूछताछ में एक ने अपना नाम पंकज सिंह पुत्र स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह निवासी बैरव विशंभरपुर थाना कोतवाली देवगांव जनपद आजमगढ़ बताया। दूसरा आरोपी प्रिंस सिंह पुत्र संतोष सिंह आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र के परासीपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश, अजय यादव, संजय यादव, निर्भय सिंह, बृजेश सिंह, चंद्रजीत मौर्य, राजेश पटेल अवनीश सोनकर आदि शामिल रहे।
Post a Comment