पोषण कार्यशाला में पढ़ाई व पोषण दोनों पर दिया गया जोर
करहां (मऊ) : सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के द्वारा मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के सुरहुरपुर स्थित सरयू इंटर कालेज में शनिवार को एक पोषण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें पोषण के साथ पढ़ाई पर भी जोर दिया गया। साथ ही स्वच्छता शपथ, 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 08 शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह के निर्देशन में पोषण कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा प्रांतीय परिषद के सदस्य छोटू प्रसाद के द्वारा पोषण व पढ़ाई दोनों की समानांतर आवश्यकताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके द्वारा गोदभराई व अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराये गये।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने किया। जिसमें समस्त विकास खंड स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान सुरहुरपुर सुरजीत राय, संजय कुमार, हरिलाल सरोज, डाक्टर धीरेंद्र सरोज, मुख्यसेविका कमलावती देवी, गायत्री सिंह, विभा श्रीवास्तव, समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment