पारिवारिक, सामाजिक व प्रशासनिक जिम्मेदारियों का बखूबी किया निर्वहन
करहां (मऊ) : मेरे पिता स्वर्गीय रामसुमेर सिंह शिक्षा को बहुत महत्व देते थे। वह पहले उदय प्रताप डिग्री कालेज वाराणसी में प्रोफेसर हुए उसके बाद एसआई की परीक्षा में आने पर पुलिस विभाग में चले गये। वह पुलिस विभाग में नौकरी करते हुये भी भाव-विचार के बहुत सरल स्वभाव के धनी थे।
इसी स्वभाव के कारण सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के लोगों ने उनको ग्राम प्रधान बनाया। उन्होंने अपने जीवन काल में पारिवारिक, सामाजिक व प्रशासनिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया। पितृपक्ष में सम्पूर्ण परिवार व ग्रामवासियों की तरफ से भावपूर्ण नमन।
◆दिनेश कुमार सिंह पप्पू.. फत्तेपुर, रानीपुर, मऊ
Post a Comment