पीपल का पेड़ गिरने से टूटे खंभे व तार, विद्युत आपूर्ति ठप्प

पीपल का पेड़ गिरने से टूटे खंभे व तार, विद्युत आपूर्ति ठप्प

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ओटनी गांव के यादव व चौहान बस्ती को जाने वाली पिच रोड पर रविवार की रात पीपल का एक पुराना पेड़ धराशायी हो गया। इसकी चपेट में आकर बिजली के खंभे व तार टूट गये। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। गांव वालों ने विभाग को सूचित कर पेड़ काटकर हटाने में लगे हैं ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।

पेड़ गिरने से सुबह मौके पर ग्रामवासियों की भीड़ लग गयी व गांव के लोगों ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति ठीक कराने की मांग किया। क्योंकि तार व खंभे टूटने से ओटनी, कमालपुर पहाड़पुर , अल्लीपुर, देवसीपुर आदि गांवों की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है। बता दें कि इन क्षेत्रों में में विद्युत आपूर्ति आजमगढ़ स्थित जहानागंज गोड़सर के परासी फीडर से होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post