स्वच्छता सहभागिता दिवस पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग, स्वच्छ भारत का लिया संकल्प

स्वच्छता सहभागिता दिवस पर बच्चों ने बनाई पेंटिंग, स्वच्छ भारत का लिया संकल्प


करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय मालव में शनिवार को स्वच्छता सहभागिता दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों संग बच्चों ने विद्यालय परिसर और आसपास सफाई की तथा स्वच्छता से सम्बंधित चित्रकारी की। इस मौके पर बेसिक के बच्चों ने स्वच्छ भारत के लिए संकल्प लिया।


बता दें कि चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया। कहा कि स्वच्छ तन-मन व परिवेश से हमारा स्वास्थ्य तो सही रहता ही है, बल्कि मन-मस्तिष्क भी संतुलित रहता है। उन्होंने बच्चों को अपनी नियमित दिनचर्या में साफ-सफाई करते रहने की हिदायत दी।

इस मौके पर सभी अध्यापक, रसोईयां एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से मिलकर विद्यालय तथा आसपास सफाई की। बच्चों ने स्वच्छता विषय को लेकर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर सहायक अध्यापक रामकेर राम, उमेश भारती, राम किशोर राम, स्वतंत्र कुमार सिंह, मनोज कुमार कुशवाहा, विजेंद्र प्रसाद, छठ्ठू प्रसाद गुप्ता, फहद अहमद, सुलमती चौहान, आरती सिंह, समस्त रसोईये एवं सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post