श्रीकृष्ण भगवान की बरही पर हुआ श्रृंगार व भंडारा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के आखिरी गांव भतड़ी चक भतड़ी स्थित रामजानकी व कीर्तिश्वर महादेव मंदिर पर शनिवार को श्रीकृष्ण भगवान की बरही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। जिसमें सुबह प्रभु श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण के मनोहारी विग्रह का श्रृंगार किया गया। साथ ही महाआरती के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने लंगर छका।
बता दें कि बालकृष्ण भगवान की बरही पर कुटिया के महंत रामकमल दासजी महाराज व पुजारी विजयदास ने भगवान के विग्रहों का स्नान करवाया। स्नान उपरांत चंदन-तिलक, वस्त्र-आभूषण, फूल-माला आदि से विधिवत श्रृंगार कर आरती उतारी।
प्रसाद वितरण के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को महंत रामकमल दास जी महाराज ने आशीर्वचन प्रदान किया जबकि पुजारी विजयदास ने आयोजन सम्पन्न करने पर सबके प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मठ गुरादरी के पुजारी रामदासजी महाराज, आयोजक मंडल के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, संयोजक नवीन यादव, पुरोहित अनिरुद्ध पांडेय, ग्रामप्रधान परासी बृजनाथ सिंह, अध्यापक सुधाकर यादव उर्फ भोला मास्टर, प्रमोद सिंह, ग्रामप्रधान शमशाबाद रामजीत यादव, धीरेन्द्र सिंह, डॉक्टर रामनिवास यादव सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
Post a Comment