Top News

मंडलीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में मऊ के खिलाड़ियों का जलवा

मंडलीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में मऊ के खिलाड़ियों का जलवा

◆राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

◆भैरोपुर, दरगाह व बकरी कंपोजिट विद्यालय के कई खिलाड़ी चयनित

■करहां (मऊ) : मंडलीय माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के जिम्नास्टिक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परिषदीय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मऊ जनपद का परचम फहरा कर आगरा में 03 से 07-अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली स्टेट प्रतियोगिता के लिए मार्ग प्रशस्त कर लिया है। जिससे जनपद में खुशी की लहर है।

सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ में गुरुवार को मंडलीय माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मऊ जनपद के 14 वर्ष आयु संवर्ग के बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर दोहरीघाट की रश्मि, अंशू, प्रिया, काजल, अनामिका तथा बालक वर्ग में किशन ने स्टेट के लिए क्वालीफाई किया। इसी संवर्ग में कम्पोजिट विद्यालय दरगाह के आशीष, धन्नजय, अरुन ने भी अपने दम-खम का परिचय देते हुए बाजी मारी। उच्च प्राथमिक विद्यालय बकरी रानीपुर के समीर व सरगम की जोड़ी ने शानदार आगाज कर जनपद को कामयाबी दिलाई। 17 वर्ष के बालिका संवर्ग में कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर की सोनी व आंचल तथा समाज सेवक इंटर कॉलेज भैरोपुर की रागिनी, करीना, राधा ने मऊ जनपद को गौरवान्वित किया।

मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश सिंह द्वारा उक्त खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए स्टेट खेलने की घोषणा की गई। जनपद की टीम का नेतृत्व जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, अशोक मौर्या, अशोक राय, उपेन्द्र तिवारी, संजय कुमार आदि द्वारा ने किया।

मंडल स्तर पर जनपद को गौरवान्वित करने पर चयनित खिलाड़ियों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ना प्रसाद आदि ने बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post