मऊ के स्नेहल राजवंश बनेंगे फ्लाइंग ऑफिसर, देश मे 12वीं रैंक
करहां (मऊ) : जिले के बरबोझी, देवलास गांव निवासी स्नेहल राजवंश ने प्रथम प्रयास में सीडीएस परीक्षा 2024 में सफ़लता प्राप्त की। जिसका परिणाम कुछ दिन पहले घोषित हुआ था। अब संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सीडीएस परीक्षा 2024 के रैंक के अनुसार स्नेहल राजवंश ने भारतीय वायु सेना अकादमी की योग्यता सूची में पूरे देश में 12वां स्थान प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर का पद प्राप्त किया है। यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिसे लेकर लोग बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि स्नेहल ने दसवीं की परीक्षा सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी और 12वीं की परीक्षा सनबीम स्कूल वरुणा से प्राप्त की है। स्नेहल ने बी.टेक. परीक्षा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी से और एम.टेक. की परीक्षा गेट क्वालिफाई करने के बाद भोपाल से प्राप्त की है।
स्नेहल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता परिवार और शुभचिंतकों को दिया है। स्नेहल ने कहा कि सही दिशा में व सही मार्गदर्शन में किए गए निरंतर प्रयास से लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। गौरतलब हो कि स्नेहल देवलास इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य वैदेही यादव के बड़े भाई लुटावन यादव के पौत्र हैं। स्नेहल की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। स्नेहल के पिता राजेश कुमार यादव भारतीय रेल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर वाराणसी में कार्यरत हैं। इनकी माता एडवोकेट नीलम यादव योग प्रशिक्षिका हैं। अनुज श्रेयश राजवंश रूस से एमबीबीएस कर रहें हैं ।
स्नेहल की इस सफलता पर क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है । राष्ट्रीय कवि देवकान्त पाण्डेय, क्षेत्रीय ग्रामप्रधान चंद्रविजय सिंह, अभिषेक यादव व अजय जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुखदेव राजभर, रवि प्रकाश सिंह, प्रियरंजन यादव, कमलेश सिंह, श्यामसुंदर यादव, संतोष सिंह, सोनू सिंह, स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, अक्षलेंद्र प्रताप सिंह, धनंजय सिंह, यशवंत सिंह आदि क्षेत्रवासियों ने इस सफलता पर स्नेहल और संपूर्ण परिवार को बधाई दी है।
Post a Comment