बेसिक के बच्चों ने डायट प्रवक्ता संग मनाया दिवाली उत्सव

बेसिक के बच्चों ने डायट प्रवक्ता संग मनाया दिवाली उत्सव

◆मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में पधारे पीसीएस अधिकारी जावेद आलम

◆डायट प्रवक्ता ने बच्चों संग किया भोजन, पूछे सवाल व उत्कृष्ट बच्चों को किया पुरस्कृत

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने शनिवार को मशहूर युट्यूबर, पीसीएस अधिकारी व वर्तमान में मऊ डायट प्रवक्ता जावेद आलम संग दिवाली उत्सव मनाया। बच्चों के बीच पहुंचे शिक्षा अधिकारी ने मां लक्ष्मी गणेश व विविध देवी देवताओं का रुप धारण किये बच्चों की आरती उतारी एवं मिट्टी के दिये जलाये।

बता दें कि उक्त विद्यालय पर डायट प्रवक्ता जावेद आलम का दूसरी बार आगमन हुआ है। वे यहां के बच्चों की गतिविधियों से खासे प्रभावित हैं। उन्होंने बच्चों संग शनिवार की मस्ती नामक मजेदार खेल में हिस्सा लिया।

उनके द्वारा पूछे गये सवालों का बच्चों ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन कर उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने जाते-जाते बच्चों को दीपावली पर्व की मिठाई खाने के लिए नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान किया। इस बीच सभी छात्र-छात्रायें बेहद उत्साहित नज़र आये।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, रामा राम, अभिषेक सरोज, नीलिमा दूबे, प्रियंका राय सहित सैकड़ों छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।



Post a Comment

Previous Post Next Post