करहां की नल्ली कचरी फैक्ट्री में छापेमारी, जांच हेतु भेजे गये सेम्पल

करहां की नल्ली कचरी फैक्ट्री में छापेमारी, जांच हेतु भेजे गये सेम्पल

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक स्थित करहां रसूलपुर में बिना किसी लाइसेंस के चलाई जा रही नल्ली कचरी की फैक्ट्री पर शुक्रवार को छापेमारी की गई। इसमें बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली कचरी के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजे गये और संचालक से पूछताछ की गई।

बता दें कि एसडीएम हेमंत चौधरी के नेतृत्व वाली खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के करहां रसूलपुर गांव में बिना लाइसेंस की चल रही नल्ली एवं कचरी की फैक्ट्री पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग पांच लाख रुपये की 150 क्विंटल कचरी व नल्ली को जब्त कर लिया। साथ ही चार नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेजा।

ज्ञातव्य हो कई कई वर्षों से बड़े पैमाने पर दो बड़े गोदाम में बच्चों के खाने के लिए नल्ली एवं कचरी का व्यापार होता है। सूचना पर एसडीएम के नेतृत्व में सहायक खाद्य आयुक्त सुरेश मिश्रा अपनी टीम संग अचानक रसूलपुर गोदाम पर छापेमारी की। इसमें अधिकारियों को प्रथम दृष्टया भारी अनियमितता पायी गयी। करीब पांच लाख रुपये की 150 क्विंटल सामग्री जब्त की गई। इसके साथ ही चार नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। सहायक आयुक्त ने बताया कि छोटे बच्चों में बीमारियां हो सकती है। इस पर कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग की टीम ने कल चार नमूने लिया है। दो नमूने कलर के व दो नमूने नल्ली व कचरी के हैं। सैकड़ों प्लास्टिक के बोरे में कचरी व नल्ली भरा पड़ा था।

छापेमारी में मुख्य खाद्य अधिकारी देवेंद्र सिंह यादव, विजय प्रकाश व अमित कुमार राना आदि उपस्थित थे। इस बाबत बताया गया कि रसूलपुर में फैक्ट्री संचालक रामसमुझ चौहान बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चला रहा था। कचरी में अत्यधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के रंगों का प्रयोग किया जा रहा है। इसे खाने से बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post