करहां क्षेत्र में दर्शन-पूजन हेतु खोले गये दुर्गा प्रतिमाओं के पट्ट

करहां क्षेत्र में दर्शन-पूजन हेतु खोले गये दुर्गा प्रतिमाओं के पट्ट

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां बाजार स्थित दो दुर्गा पंडालों सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विभिन्न स्थानों पर अनेक दुर्गा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का बुधवार की देर रात वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर दर्शन के लिए पट्ट खोल दिये गये। वृहस्पतिवार सुबह से लेकर देर शाम तक उक्त दुर्गा पंडालों में दर्शनार्थियो की कतारें लगी हुयी हैं।

बता दें कि करहां बाजार में इस बार दो प्रतिमाओं सहित क्षेत्र के देवसीपुर, नगपुर, मालव आदि अनेक जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। देवसीपुर में पंडित विन्ध्याचल पांडेय, करहां में नीरज पांडेय व दिवाकर तिवारी ने विधिवत पूजन अर्चन कराकर प्रतिमा का पट्ट अनावरण कराया। देवसीपुर में 09 दिनों तक सामूहिक अनुष्ठान चल रहा है।

इस अवसर पर वीरेंद्र राजभर, विजयदास, राजेश यादव, चंदन कुमार मोनू, संजय सिंह, अनिल भारद्वाज, अवनेंद्र सिंह, प्रिंस राजभर, भूपेंद्र सिंह छट्ठू, विजय प्रताप, पिंटू श्रीवास्तव, लालचंद विश्वकर्मा, अनिल पटवा, नखड़ू वर्मा आदि कार्यकर्ता सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

दुर्गा पंडालों पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखी जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post