सेवानिवृत हुये उर्दू अनुवादक को दी गयी विदाई, किया गया सम्मानित
करहाँ (मऊ) : विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना के कार्यरत उर्दू अनुवादक लिपिक इफ़्तेख़ार अहमद 01 जुलाई 2022 से पद भार ग्रहण कर कार्य करते हुये 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को सेवानिवृत हुये। इस अवसर पर विकास खण्ड सभागार में विदाई समारोह में खंड विकास अधिकारी डॉ चंद्रशेखर कुशवाहा द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर, प्रशस्ति व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गयी और उन्हें उनकी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया।
विदाई समारोह में अनुवादक के कार्यों की सराहना करते हुए खंड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि अपने 3 वर्ष के कार्यकाल में मुहम्मदाबाद गोहना में समय के पाबंद रहते हुए अनुशासित, सरल, मृदुभाषी एवं अपने कार्य के प्रति हमेशा ईमानदार रहते हुये उन्होने कार्य किया। हम लोगों के बीच में आज भी ऐसे ही ईमानदार कर्मचारियों की जरूरत है।
बताया कि इफ्तेखार अहमद अपने कार्य में कुशल थे। अपनी नम आंखों से खंड विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह देते हुए विकासखंड परिसर में विदाई दी। समारोह पूर्वक विदाई देने वालों में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय, वरिष्ठ लिपिक आनंद सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह, एडीओ एजी संतोष कुमार मिश्र, एडीओ आईएसबी संजय पांडेय, एडीओ समाज कल्याण दुर्गेश सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव रविकांत यादव, ग्रामप्रधानगण, तकनीकी सहायक, सचिव समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment