चिकित्सकीय लापरवाही में एक वर्षीय बच्ची की मौत का आरोप, केस दर्ज
करहां (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र में एक वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में परिजनों ने क्षेत्र के एक झोलाछाप चिकित्सक पर लापरवाही पूर्वक दवा इलाज करने का गंभीर आरोप लगाया है। इलाज के बाद बच्ची की मौत के बाद उसके मामा ने रानीपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पंचनामा कर बच्ची के शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजवा दिया है और चिकित्सक को गिरफ्तार कर अग्रिम जांच पड़ताल व विधिक कार्यवाही में लगी है।
बात दें कि एक वर्षीय अर्चना पासवान पुत्री पप्पू पासवान निवासी रायपुर थाना चिरैयाकोट थाना क्षेत्र रानीपुर के शमशाबाद गांव अपने मामा के घर आई थी। बुखार से पीड़ित होने के कारण परिजन उसे करहां मील के पास दरौरा स्थित तूफानी चौहान नामक चिकित्सक के पास ले गये। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने बच्ची को दो इंजेक्शन लगाया और दवा पिलाई। कुछ समय बाद दवा आदि लेकर जब घर आये और चिकित्सक द्वारा दिया सिरप पिलाया तो बच्ची के मुंह से झाग निकलने लगा। आनन-फानन में परिवार वाले पुनः बच्ची को लेकर उनके हास्पिटल पहुंचे तो उन्होंने हालात गंभीर देख मुहम्मदाबाद गोहना ले जाने को बोला। वह लोग बच्ची को लेकर भागे परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। देर रात बच्ची के मामा विनोद पासवान पुत्र श्यामलाल ने रानीपुर थाने में तहरीर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मृतका के मामा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Post a Comment