युवक ने जन्मदिन पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्रियां

युवक ने जन्मदिन पर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्रियां

करहां (मऊ) : करहां निवासी युवक मनीष सिंह ने अपने जन्मदिवस पर सोमवार को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के जरुरतमंद बच्चों को विभिन्न पाठ्य सामग्रियां प्रदान कर एक सकारात्मक संदेश दिया है। इस युवा व्यवसायी ने एक नेक मिसाल पेश करते हुये होटल रेस्टोरेंट में पार्टी न देकर परिषदीय स्कूल के बच्चों संग जन्मदिन मनाया एवं उन्हें कापी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर, बैग आदि प्रदान कर उन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया।

बता दें कि युवा मनीष कुमार सिंह पुत्र अखिलेश सिंह का रविवार को 29वां जन्मदिन था। इस अवसर पर विद्यालय खुलने पर सोमवार को उन्होंने अपने मित्र उर्फ देवा यादव के साथ बच्चों के बीच पहुंचकर जन्मदिन का उत्सव सकारात्मक पहल के साथ मनाया। साथ ही अन्य युवा वर्ग को एक सार्थक संदेश भी दिया कि अपने जन्मदिन पर व्यर्थ में महंगे होटलों में पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि बच्चों को पढ़ाई के लिए कुछ अंशदान दिया जाय। जिससे बच्चे पढ़-लिख कर आगे बढ़े एवं अपने गांव, क्षेत्र, समाज व देश का नाम रौशन करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post