शिक्षक-अभिभावक बैठक में विभिन्न शैक्षिक विषयों पर हुई चर्चा
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, छात्रों की शिक्षण प्रगति से एक दूसरे को परिचित कराने, डीबीटी, छात्र उपस्थिति व अन्य शैक्षिक विषयों को लेकर मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में शिक्षकों ने अभिभावकों से डीबीटी, निपुण लक्ष्य, छात्र उपस्थिति, छात्र शिक्षक प्रगति आदि के बारे में जानकारी देते हुए अभिभावकों से भी सुझाव मांगा और छात्रों की प्रगति के बारे में विचार-विमर्श किया।
सुरहुरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय पर खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा की मौजूदगी में शिक्षक अभिभावक बैठक हुई। सुरहुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने छात्रों से सवाल जवाब कर उनके शिक्षा की गुणवत्ता की परख किया।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मालव, सौसरवां एवं शमशाबाद भाग-एक में प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह, रामनिवास मौर्य व परमानंद मौर्य की मौजूदगी में शिक्षक अभिभावक बैठक की गई। जिसमें अभिभावकों को छात्रों की प्रगति और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर एडीओ एजी संतोष मिश्रा, पूर्व ग्राम प्राधान सुरहुरपुर सुरजीत राय, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय, प्राथमिक विद्यालय सुरहुरपुर के प्रधानाध्यापक व ब्लॉक अध्यक्ष शशिभूषण राय, सहायक अध्यापक सतीश मौर्य, शगुफ्ता याशमीन, स्वतंत्र सिंह, रामकेर राम, ज्योतन्द्रपति पांडेय, फहद अहमद, शिवदान चौहान, छट्ठू प्रसाद, मनोज कुमार, सुलमती देवी सहित सैकड़ों अभिभावक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।
Post a Comment