एक दिन के लिये सीओ बनी सेक्रेड हर्ट स्कूल की छात्रा भार्गवी

एक दिन के लिये सीओ बनी सेक्रेड हर्ट स्कूल की छात्रा भार्गवी

◆मुहम्मदाबाद गोहना व चिरैयाकोट में किया कई मामलों का संतोषजनक निपटारा

◆11वीं का मेधावी छात्रा हैं भार्गवी सिंह मालव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह व जूनियर विद्यालय कमालुद्दीनपुर की अध्यापिका अर्चना सिंह की हैं पुत्री

करहां (मऊ) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति" कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सेक्रेड हार्ट स्कूल सुरहुरपुर की 11वीं की छात्रा भार्गवी सिंह मुहम्मदाबाद गोहना परिक्षेत्र की एक दिन की क्षेत्राधिकारी (सीओ) बनाई गईं। उन्होंने मुहम्मदाबाद गोहना व चिरैयाकोट में कई मामलों का संतोषजनक निपटारा कर विजयादशमी पर्व की पूर्व संध्या पर शस्त्र पूजन किया।

बता दें कि एक दिन की क्षेत्राधिकारी बनी भार्गवी सिंह ने मुहम्मदाबाद गोहना के साथ ही साथ चिरैयाकोट थाने पर भी जाकर शस्त्र पूजन कर कई विवादों से सम्बंधित प्रार्थना पत्र लेकर संतोष जनक निपटारा किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह ने छात्रा भार्गवी का स्वागत कर अपनी कुर्सी पर बैठाया। कहा कि इससे छात्राओं के मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही उन्हें कम उम्र में ही प्रशासनिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिलेगा। छात्रा भार्गवी ने इसके लिए अपने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्या सहित क्षेत्राधिकारी डाक्टर अजय विक्रम सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post