नौजवान बेटे की मौत पर दिवाली की खुशी मातम में बदली
करहां/वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी एक नौजवान युवक की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही जहां परिवार में चीख पुकार मच गई, वहीं गांव की दिवाली का उत्सव मातम में बदल गया।
गांव निवासी देवेंद्र सिंह काफी दिनों से चंडीगढ़ रहकर प्राइवेट कार्य कर रहे थे। इनके साथ इनके दो पुत्र अनुज उम्र 24 वर्ष व अनूप सिंह उम्र 21 वर्ष भी साथ रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। दोनों भाई दिवाली की छुट्टियों में अपने गांव आने की तैयारी कर रहे थे। ईद उद्देश्य से दोनों भाई रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने गए थे।
सोमवार की रात्रि 09:00 बजे के करीब स्टेशन से घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। दोनों नौजवान युवक घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। अधिक घायल होने की वजह से अनुज सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छोटा भाई अनूप बुरी तरह से घायल हो गया। उसके इलाज एवं अनुज के शव के पोस्टमार्टम के बाद वही चंडीगढ़ में दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक के माता-पिता चंडीगढ़ से घायल अनूप को लेकर शुक्रवार को गांव वापस आ जाएंगे। इसकी सूचना गांव में आते ही परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया।
Post a Comment