छः पंडालों से सजा माँ लक्ष्मी का दरबार, करहां बाजार हुआ गुलजार
प्राण प्रतिष्ठा व पट्ट अनावरण के बाद पूजन, अर्चन व दर्शन प्रारंभ
सुबह-शाम आरती कर बांटी जा रही पुण्य प्रसाद
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहां बाजार व गांव छः लक्ष्मी पंडालों की रौनक से गुलजार हो उठा है। वैदिक रीति से धनतेरस की देर रात प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर पट्ट अनावरण किया गया।
सुबह से शाम तक रंग बिरंगी रौशनी व विभिन्न सामानों से सजे बाजार के मध्य पंडालों पर दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ लगी रही।
पूर्व की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी नारायण मंदिर करहाँ गांव व उत्तर मोहल्ला, शिव मंदिर सहित यूनियन बैंक, श्रीटॉवर व करहां मील पर पाँच लक्ष्मी पंडाल लगाये गये हैं।
यहाँ बज रही भक्ति धुनों से पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। करहां मील के पंडाल पर प्रतिदिन सायंकाल भजन-कीर्तन का कार्यक्रम जारी है।
इस अवसर पर रूपेश पाण्डेय, विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुरेशचंद वर्मा, पिंटू शर्मा, दीपक गुप्ता, रिकेश सिंह, दयानंद चौहान, सूरज राजभर, अज़ीत चौरसिया, मनीष सिंह, संजीव जायसवाल, राहुल मद्धेधिया, महेश यादव, दीपक चौरसिया, हिमांशु गुप्ता, दीना चौरसिया, दीपक गुप्ता, आनंद मद्धेशिया, खिचडू गुप्ता, रमन सिंह, आदित्य मद्धेशिया, राजवीर सिंह राणा, प्रिंस सिंह, अंकित राजपूत सहित दर्जनों अनेक कार्यकर्ता लगे हैं।
Post a Comment